Search

CM चंपाई ने राहुल गांधी को जन्मदिन की दी बधाई, कल्पना ने लिखा खास मैसेज

Ranchi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने राहुल गांधी को बधाई दी. चंपाई ने एक्स पर लिखा कि युवा भारत की सशक्त आवाज, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

कल्पना ने हेमंत के एक्स हैंडल से राहुल को दी शुभकामनाएं

कल्पना सोरेन ने अपने पति और पूर्व सीएम हेमंल सोरेन के एक्स हैंडल पर लिखा कि साल के इस खास दिन पर मैं राहुल गांधी जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. एक प्रगतिशील नेतृत्वकर्ता के रूप में, वे हमेशा एकता, सहिष्णुता और विविधता में एकजुटता को बढ़ावा देने की राह पर चले हैं. उनकी सेवा भावना और जनता के प्रति समर्पण सराहनीय है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे देश और समाज की प्रगति के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान सदैव देते रहेंगे. एक बार पुन जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!.

प्रदेश कांग्रेस अक्ष्यक्ष ने राहुल की तारीफों के पुल बांधे

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अक्ष्यक्ष राजेश ठाकुर ने लिखा कि देश के युवाओं, शोषितों, पीड़ितों, गरीबों, किसानों की बुलंद आवाज़, कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से मुंबई तक न्याय व सद्भावना की यात्रा के अथक पथिक, सत्यमेव जयते के सिद्धांत को लेकर हर अन्याय के विरुद्ध लड़ने वाले, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले युवा दिलों की धड़कन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकप्रिय सांसद राहुल गांधी जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. आपके सशक्त नेतृत्व ने संपूर्ण राष्ट्र में न्याय, संविधान व लोकतंत्र संरक्षण की मुहिम को नया मुक़ाम दिया है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp